(Photo Credit: Social Media)
बिहार का मुजफ्फरपुर अपनी संस्कृति, ऐतिहासिक महत्व और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है.
यदि आप नए साल पर मुजफ्फरपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो चलिए हम आपको मुजफ्फरपुर की सबसे फेमस जगहों के बारे में बताते हैं.
मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर का इतिहास सौ साल से भी पुराना है. माना जाता है कि जो भी भक्त यहां पूरी श्रद्धा के साथ मन्नत मांगता है ते उसे बाबा जरूर पूरा करते हैं.
जुब्बा साहनी पार्क फेमस हिंदी लेखक जुज्बा साहनी की याद में बनाया गया है. यहां आप पिकनिक मना सकते हैं.
राम चंद्र शाही म्यूजियम जुब्बा साहनी पार्क के पास स्थित है. यहां आप मूर्तियां और कलाकृतियों का आनंद ले सकते हैं.
खुदीराम बोस मेमोरियल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस को समर्पित है. इस जगह को उनकी वीरता और बलिदान की याद में बनवाया गया था.
मुजफ्फरपुर अपने लीची के बागों के लिए मशहूर है. यहां आप हरे-भरे बागों में टहल सकते हैं. लीची की खेती के बारे में जान सकते हैं.
चतुर्भुज स्थान मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. यह मुजफ्फरपुर के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है. यह मंदिर अपनी भव्य वास्तुकला और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है.
आप मुजफ्फरपुर में नए साल पर श्रीराम मंदिर, रामन देवी मंदिर, माता चामुंडा स्थान और राजखंड घूम सकते हैं.