सावन में दिल्ली के इन पांच मंदिरों में करें शिव दर्शन

सावन के महीने का बहुत ज्यादा महत्व होता है क्योंकि इसे बाबा भोले का महीना कहा जाता है. 

सावन के महीने में शिवजी की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है और इस महीने में कांवड़ यात्रा भी होती है. 

बहुत से लोग इस महीने में चारधाम या ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए जाते हैं. लेकिन अगर आप इतनी दूर नहीं जा सकते तो अपने आसपास के शिव मंदिरों में जरूर शिवदर्शन करें.

आज हम आपको बता रहे हैं दिल्ली के मशहूर शिव मंदिरों के बारे में जहां आप कभी भी जाकर माथा टेक सकते हैं.

चांदनी चौक में स्थित गौरी शंकर मंदिर  शहर में सबसे पुराने और फेमस मंदिरों में से एक है. यहां 800 साल पुराने शिवलिंग के सामने नमन करके आपकी हर इच्छा पूरी होती है.  

यमुना बाजार में स्थित प्राचीन नील छत्री मंदिर के बारे में मान्यता है कि इसे महाभारत काल में बनाया गया था. यहां दूर-दूर से लोग शिवदर्शन के लिए आते हैं. 

मंगल महादेव बिरला कानन भी शहर में बहुत पॉपुलर है. इसके सुंदर आर्किटेक्चर, विवरण और सकारात्मक वातावरण के लिए इसे जाना जाता है. इसे 1994 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय में बनवाया गया था.

प्रीत विहार में गुफा वाला मंदिर भी प्रसिद्ध है और यहां पूरे परिवार के साथ जाना चाहिए. यह मंदिर कैंपस एक सुंदर पार्क के साथ बना हुआ है जो पिकनिक के लिए अच्छी जगह है. 

पंजाबी बाग में स्थित श्री शिव दुर्गा मंदिर भी सावन में पूजा के लिए भक्तों का नियमित स्थान है. यह मंदिर 1983 में बनवाया गया था और तब से ही भक्त यहां अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए आते हैं.