पवित्र माह सावन शुरू हो गया है. इस महीने भागवान भोले शंकर की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है.
उत्तराखंड स्थित केदारनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. यहां पूजा-अर्चना के लिए देश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु आते हैं.
जम्मू-कश्मीर स्थित अमरनाथ गुफा में बर्फ से बने शिव लिंग का हर साल हजारों श्रद्धालु दर्शन करते हैं. अमरनाथ मंदिर 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर देश के सबसे प्रसिद्ध शिव मंदिरों में शामिल है. यहां सालों भर भक्तों का तांता लगा रहता है.
वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के महीने में जल चढ़ाने के लिए शिव भक्तों का तांता लगा रहता है.
झारखंड के देवघर स्थित बैजनाथ धाम में स्थापित शिवलिंग पर हर साल सावन के महीने में लाखों श्रद्धालु जल अर्पण करते हैं.
नासिक शहर से 28 किलोमीटर की दूरी पर त्र्यम्बकेश्वर मंदिर स्थित है. इस मंदिर के शिव लिंग में भगवान विष्णु, ब्रह्मा और रुद्र के रूप में तीन मुखों को दिखाया गया है.
तमिलनाडु के रामेश्वरम में स्थापित रामनाथस्वामी मंदिर दक्षिण भारत का फेमस शिव मंदिर है. ये देश में स्थापित 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है.
ओडिशा के भुवनेश्वर शहर स्थित लिंगराज मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. यहां के पीठासीन देवता भगवान हरिहर हैं, जिन्हें भगवान शिव के रूपों में गिना जाता है.