टी20 में तेज शतक लगाने वाले इंडियन क्रिकेटर्स

Photos: Getty

टी-20 क्रिकेट को मारधाड़ वाली क्रिकेट माना जाता है. टी-20 क्रिकेट में कभी-कभार इतने रन बन जाते हैं कि यकीन नहीं होता है.

टी-20 क्रिकेट में तेज खेलने वाली प्लेयर्स की ज्यादा अहमियत होती है. टाइम लेकर खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए ये फारमेट नहीं है.

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कई इंडियन क्रिकेटर सेंचुरी लगा चुके हैं. आइए जानते हैं टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी कौन-से हैं?

1. रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में पहले नंबर पर रोहित शर्मा हैं. रोहित ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ ये कारनामा किया था.

2. सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में दूसरा नंबर सूर्यकुमार यादव का है. सूर्यकुमार यादव के नाम 45 गेंद पर शतक लगाने का रिकॉर्ड है. सूर्यकुमार ने भी श्रीलंका के खिलाफ ये सेंचुरी लगाई थी.

3. केएल राहुल टी-20 क्रिकेट में फास्टेस्ट सैंचुरी लगाने वाले इंडियन प्लेयर्स में केएल राहुल भी शुमार हैं. केएल राहुल ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 46 बॉल पर शतक लगाया था.

4. अभिषेक शर्मा हाल ही में भारत की ओर से सबसे तेज शतक अभिषेक शर्मा ने लगाया है. अभिषेक ने हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 46 बॉल पर सेंचुरी लगाई थी.

5. विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके विराट कोहली का नाम भी इस लिस्ट में है. विराट कोहली ने 2022 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 53 बॉल पर शतक लगाया था. 

6. शुभमन गिल टी-20 इंटरनेशल में फास्ट सेंचुरी लगाने वाली लिस्ट में शुभमन गिल भी शामिल हैं. गिल ने 2023 में अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 54 बॉल पर शतक लगाया था.