टेस्ट में सबसे तेज 50 जड़ने वाले धुरंधर

(Photos Credit: Getty)

टेस्ट क्रिकेट वैसे तो धीरे चलने वाला खेल हैं लेकिन कुछ बल्लेबाज इसे टी-20 की तरह ही खेलते हैं.

टेस्ट में ऋषभ पंत अपने धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. कई बार अपनी बैटिंग से पंत ऐसा कर भी चुके हैं.

ऋषभ पंत ने हाल ही में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया. एक बार फिर से अपने पुराने जौहर दिखाए.

इस मैच में ऋषभ पंत ने सिर्फ 29 गेंदों पर 50 रन पूरे किए. इसके साथ ही ऋषभ पंत ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले प्लेयर्स कौन-से हैं? आइए इस पर नजर डालते हैं.

1. सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों में टॉप पर ऋषभ पंत हैं. पंत ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 28 बॉल पर 50 रन बनाए थे.

2. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी ऋषभ पंत ही हैं. पंत ने सिडनी में इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया.

3. सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले इंडिया प्लेयर्स में कपिल देव तीसरे पायदान पर हैं. कपिल देव ने टेस्ट में 30 बॉल पर फास्टेस्ट फिफ्टी जड़ी थी.

4. इस लिस्ट में अगला नाम शार्दुल ठाकुर का है. शार्दुल ने 31 बॉल पर इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था.

5. यशस्वी जायसवाल तेज 50 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं. यशस्वी ने कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ 31 बॉल पर फिफ्टी जड़ी थी.

6. इस लिस्ट में पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग का भी नाम है. सहवाग ने 32 बॉल पर टेस्ट में अर्धशतक लगाया था.