Photo Credits: Unsplash
क्रिकेट की दुनिया में IPL का अपना अलग जलवा है. पूरी दुनिया में जहां भी क्रिकेट खेला और देखा जाता है वहां IPL का नाम है.
क्रिकेट खेले जाने वाले सभी देशों के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं और लेना चाहते हैं. उनकी करोड़ों में बोली लगती है और जो टीम सबसे ज्यादा बोली लगाती उस टीम के क्रिकेटर हिस्सा हो जाते हैं.
चौके-छक्के की बरसात से क्रिकेट देखने वाले खूब एंटरटेन होते हैं. बल्लेबाज तेज बल्लेबाजी करते हैं और कम गेंदों में ज्यादा रन मारने का प्रयास करते हैं.
ऐसे में हम आपको बताते हैं कि IPL जबसे शुरू हुआ तब से लेकर आज तक सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी कौन हैं.
IPL इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम है. यशस्वी ने साल 2023 में केकेआर के खिलाफ 13 गेंदों में अर्धशतक बनाया था.
लिस्ट में दूसरे नंबर पर विकेटकीपर केएल राहुल हैं, राहुल ने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 गेंदों में 51 रन बनाए थे.
ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. 2022 में केकेआर के हिस्सा रहे कमिंस ने मुंबई के खिलाफ 14 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए.
लिस्ट में अगला नंबर केकेआर के युसूफ पठान और सुनील नरेन का है. पठान ने 2014 में और नरेन ने 2017 में 15 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेली थी.
दिल्ली कैपिटल्स के जेक फ़्रेज़र मैकगर्क ने इस सीजन (2024) में मुंबई के खिलाफ 15 गेंदों में फिफ्टी लगाया था.