कबूतर को चावल खिलाने चाहिए या नहीं?

(Photos Credit: Pexel)

कबूतरों को आमतौर पर चावल खिलाने से बचना चाहिए.

चावल उनके पाचन तंत्र के लिए भारी हो सकता है.

चावल से उनके पाचन में दिक्कतें और गैस की समस्या हो सकती है.

इनके लिए बीज और अनाज अधिक उपयुक्त होते हैं.

चावल के छोटे- छोटे दाने भी कबूतरों के लिए अतिरिक्त बोझ बन सकते हैं.

कभी-कभी चावल खाने से कबूतरों में मोटापा बढ़ सकता है.

चावल में मौजूद स्टार्च उनके पाचन में जमा हो सकता है.

विशेषज्ञों का मानना है कि चावल के बजाय प्राकृतिक खाद्य पदार्थ खिलाना चाहिए.

अगर चावल खिलाना ही है, तो उबाल कर छोटा करके खिलाना चाहिए.