साल 2025 के व्रत और त्योहारों की लिस्ट

(Photo Credit: Pixabay and PTI)

1 जनवरी को नववर्ष, 13 को लोहड़ी और  14 जनवरी को मकर संक्रांति एवं पोंगल पर्व मनाया जाएगा.

2 फरवरी को बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है.

13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को रंगों का त्योहार होली है. 30 मार्च को चैत्र नवरात्रि,उगाडी और गुड़ी पड़वा है.

6 अप्रैल को रामनवमी, 7 को चैत्र नवरात्रि पारण,  12 को हनुमान जयंती और 14 अप्रैल को बैसाखी एवं अम्बेडकर जयंती है.  

6 जुलाई को अषाढ़ी एकादशी, 10 को गुरु पूर्णिमा, 27 को हरियाली तीज और 29 जुलाई को नाग पंचमी है.

9 अगस्त को रक्षा बंधन, 12 को कजरी तीज, 15 को स्वतंत्रता दिवस, 16 को जन्माष्टमी, 26 को हरतालिका तीज और 27 अगस्त गणेश चतुर्थी है.

5 सितंबर को ओणम/थिरुवोणम, 6 को अनंत चतुर्दशी, 22 को शरद नवरात्रि और 30 सितंबर को दुर्गा महाअष्टमी है.

1 अक्टूबर को दुर्गा महा नवमी, 2 को गांधी जयंती, दशहरा, 10 को करवा चौथ, 18 को धनतेरस, 20 को नरक चतुर्दशी, 21 को दिवाली, 22 को गोवर्धन पूजा, 23 को भाई दूज और 28 अक्टूबर को छठ पूजा है.

1 दिसंबर को गीत जयंती और 25 दिसंबर को मेरी क्रिसमस मनाया जाएगा.