बहुत खास है
फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी
FIFA World Cup बहुत ही खास इवेंट है और उतनी ही खास है फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी.
बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि वर्तमान में दी जाने वाली ट्रॉफी, फुटबॉल वर्ल्ड कप ट्रॉफी का दूसरा वर्जन है, जो 1974 से अस्तित्व में आया.
इस ट्रॉफी को इटालियन आर्टिस्ट, सिल्वियो गज़ानिगा ने डिजाइन किया था.
यह अनूठी फीफा विश्व कप ट्रॉफी 36.8 सेमी (14.5 इंच) लंबी है और 13 सेमी (5.1 इंच) चौड़ी है.
फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी सॉलिड है और इसका वजन 6.2 किग्रा है.
इस ट्रॉफी को बनाने में 18 कैरट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है.
ट्रॉफी के बेस पर मैलाकाइट स्टोन की दो लेयर लगाई गई हैं.
फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को इस ट्रॉफी की गोल्ड प्लेटेड ब्रॉन्ज रेप्लिका ट्रॉफी दी जाती है.