उंगलियों का पर्सनालिटी से कनेक्शन

हमारी उंगलियों की लंबाई न सिर्फ हमारे शरीर के बारे में बताती हैं बल्कि हमारी पर्सनालिटी और स्वभाव के बारे में भी बताती हैं.

आइए जनते है उंगलियों की लंबाई से कैसी होगी पर्सनालिटी?

1. अगर अनामिका तर्जनी से लंबी है तो आप सेल्फ कॉन्फिडेंस से भरे हुए व्यक्ति हैं. ऐसे लोगों को रिस्क लेना और चैलेंज का सामना करना पसंद होता है.

2. यदि तर्जनी अनामिका से लंबी है तो स्वभाव शांत, समझदार और लीडर बनने वाला होगा. ऐसे शख्स जिम्मेदारियां अच्छे से निभाते हैं. 

3. दोनों उंगलियां समान हों तो आपकी सोच सधी हुई होगी. किसी भी निर्णय को निष्पक्षता से ले पाते हैं और इमोशन पर कंट्रोल रखते हैं.

4. तर्जनी उंगली लंबी होने पर लोग अक्सर आत्मनिर्भर होते हैं. ऐसे व्यक्ति अपनी क्षमताओं पर भरोसा कर हर काम को अकेले करना पसंद करते हैं.

5. लंबी अनामिका वाले व्यक्ति क्रिएटिव होते हैं. आर्ट, म्यूजिक और खेल में ज्यादा इंटरेस्ट होता है.

6. यदि उंगलियों के बीच अंतर कम हो तो व्यक्ति सहनशील और मददगार स्वभाव का होता है. ऐसे लोग मिल-जुलकर काम करते हैं. 

7. उंगलियों के बीच ज्यादा अंतर वाले शख्स आजाद ख्याल वाले होते हैं. उनको दूसरों पर निर्भर होना पसंद नहीं होता है.

8. लंबी उंगलियों वाले व्यक्ति हर काम को अच्छे से करते हैं. ऐसे लोग हर चीज प्लान के साथ करते हैं.

9. छोटी उंगलियों वाले व्यक्ति बहुत जल्दी निर्णय ले लेते हैं. ऐसे लोगों को एडवेंचर पसंद होता है. वे अपने दिल की ज्यादा सुनते हैं.