नया स्मार्टफोन खरीदते ही आपको करने चाहिए ये काम, फोन रहेगा सेफ

नया स्मार्टफोन खरीदने के बाद ही उसमें सबसे पहले उसमें स्क्रीन गार्ड लगवा लेना चाहिए. अक्सर नए फोन बहुत स्लिपरी होते हैं, जो बार-बार आपके हाथ से छूट सकते हैं. 

नए फोन को सिक्योर करने के लिए पासवर्ड, फिंगरप्रिंट, पैटर्न लॉक और फेस लॉक लगा सकते हैं. ऐसा करने से आपके फोन में कोई छेड़खानी नहीं कर पाएगा. 

नए फोन में कई widgets और ऐप्स पहले से इंस्टॉल होते हैं, जो आपकी बैटरी पर बुरा असर डालते हैं. ऐसे ऐप्स को फोन से तुरंत हटा देना चाहिए. 

अगर आपका स्मार्टफोन बहुत महंगा है तो इसका प्रोटेक्शन प्लान जरूर लेना चाहिए. इसके अलावा आप फोन का इंश्योरेंस भी करवा सकते हैं. ताकि इसके टूटने, चोरी होने या किसी तरह के नुकसान होने पर खुद को नुकसान से बचा सकें. 

नए फोन को सेटअप करने के बाद लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन को जरूर अपडेट कर लें. अगर इसमें किसी तरह का कोई बग या कमी होगी तो वह फिक्स हो जाएगी. 

नया फोन लेने के बाद उसमें क्लाउड स्टोरेज सेटअप कर लें. इससे आपको किसी तरह का डाटा लॉस नहीं होगा और आप बिल्कुल टेंशन फ्री रह सकेंगे. 

फोन सेटअप करने के बाद उसमें 'फाइंड माय फोन' नाम का ऐप भी गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड करें ताकि अगर कभी स्मार्टफोन गुम या चोरी हो जाएं तो उसे आप लोकेट कर सकें. 

फोन को ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह से खरीदते है तो इसके साथ मिलने वाले बिल को सुरक्षित रखें. इसके साथ ही फोन के बॉक्स को भी संभाल कर रखें. 

अगर आपको फोन इस्तेमाल करने में किसी तरह की परेशानी या बग से जुड़ी समस्या नजर आती है तो तुरंत सर्विस सेंटर विजिट करें.