ट्रेन का फर्स्ट एसी कोच कैसा होता है?

(Photos credit: Unsplash/PTI/Pexels)

फर्स्ट एसी कोच में आमतौर पर आरामदायक सीटें होती हैं.

सीटों का लेआउट एकदम व्यवस्थित और शांत वातावरण प्रदान करता है.

AC वाला वातावरण यात्रियों को ठंडक प्रदान करता है.

कोच में निजी लॉकर और यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है.

सफाई और आरामदायक बेडिंग की व्यवस्था भी अच्छी होती है.

कोच में एक या दो वॉलेट क्लोसेट होते हैं.

यात्रियों को खाने पीने की सुविधाएं प्रीमियम स्तर की मिलती हैं.

इसमें अक्सर पर्सनल टीवी या मनोरंजन के लिए स्क्रीन लगी रहती है.