(Photos Credit: Unsplash/Pexels)
आज सड़क पर निकलते है तो चारों तरफ मोटरसाइकिल ही मोटरसाइकिल दिखाई देती है. हर किसी के पास बाइक है.
शहर से लेकर गांव तक बाइक लोगों की रोजमर्रा का साधन बन गया है. किसी को बाइक चलाने का शौक होता है तो कोई सुविधा के लिए बाइक खरीदता है.
भारत में हर साल लाखों बाइक बिकती हैं. साल में मोटरसाइकिल के अलग-अलग ब्रांड और मॉडल लॉन्च होते हैं. कई बाइक बहुत ज्यादा सक्सेसफुल रही हैं.
आज हर जगह मोटरसाइकिल दिखाई देती है लेकिन एक समय ऐसा भी थी जब भारत में बाइक नहीं हुआ करती थी. भारत की पहली बाइक कब कौन-सी है?
बहुत कम लोगों को भारत की पहली बाइक के बारे में पता है. आइए भारत की पहली मोटरसाइकिल के बारे में जानते हैं.
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 भारत की पहली मोटरसाइकिल है. इस बाइक के पुर्जे इंग्लैंड से आते थे और मद्रास में इसे असेंबल किया जाता था.
आज़ाद भारत की पहली बाइक को उस समय आम लोग नहीं चलाते थे. शुरू में इसका इस्तेमाल सेना के जवान करते थे.
रॉयल एनफील्ड एक ब्रिटिश कंपनी है. आज़ाद भारत में 1950 में इसी कंपनी की बुलेट को भारत की पहली बाइक के रूप में पहचान मिली.
1955 में भारत सरकार और इस कंपनी के बीच एक डील हुई. तब भारत में रॉयल एनफील्ड 350 सीसी बुलेट बनाई जाने लगी. हालांकि, पुर्जे इंग्लैंड से मंगाने पड़ते थे.
साल 1962 में एक बड़ा बदलाव हुआ. बुलेट के पुर्जे भी भारत में बनने लगे. तब रॉयल एनफील्ड पूरी तरह से भारत में बनने लगी. एक तरह से बुलेट भारत की पहली स्वदेशी बाइक बन गई.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.