इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, ये लोग रहें सतर्क
एक बार फिर दुनिया आसमान में होनेवाली अनोखी घटना का गवाह बनने जा रही है.
जब सूर्य और धरती के बीच चंद्रमा आ जाएगा और कुछ देर के लिए सूर्य की रोशनी को ढक लेगा. 100 साल में पहली बार अनोखा सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है.
20 अप्रैल 2023 यानी बृहस्पतिवार को साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा.
ग्रहण सुबह 7:04 से आरंभ होगा जो दोपहर 12:29 पर समाप्त होगा. इस बार सूर्य ग्रहण की अवधि 5 घंटे 24 मिनट की होगी.
जिसमें आंशिक, पूर्ण और कुंडलाकार सूर्य ग्रहण शामिल हैं. ऐसी स्थिति लगभग 100 साल में एक बार देखने को मिलती है.
हिन्दू मान्यता के मुताबिक सूर्य ग्रहण के बारह घंटे पहले सूतक काल शुरू होता है.
सूतक काल में शुभ काम करने की मनाही होता है. लिहाजा भगवान की पूजा नहीं होती और मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं.
साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इसलिए यहां इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
सूर्य ग्रहण एक भौगोलिक घटना है. लेकिन धार्मिक दृष्टि से इसका अपना खास महत्व है. ऐसे में माना जा रहा है कि भले ही ग्रहण भारत में ना दिखाई दें लेकिन कुछ राशियों पर उसका असर जरूर पड़ सकता है.