फिश स्पा से हो सकता है खतरनाक इंफेक्शन
आजकल फिश स्पा काफी पॉप्युलर हो रहा है. किसी शॉपिंग मॉल में या स्पा सेंटर पर आपको फिश स्पा या फिश पेडिक्योर का ऑप्शन मिल जाएगा.
-------------------------------------
इस स्पा में रेड गारा रूफा नाम कि छोटी-छोटी मछलियां जिन्हें डॉक्टर फिश भी कहते हैं, वो पैरों पर मौजूद डेड स्किन को खा लेती हैं.
-------------------------------------
इससे आपको मिलती है सॉफ्ट-स्मूद स्किन. लेकिन फिश स्पा आपके लिए बहुत बड़ी समस्या भी बन सकता है.
-------------------------------------
क्योंकि इससे शेवनेला बैक्टीरिया फैलने का खतरा होता है.
-------------------------------------
अगर इस बैक्टीरिया से होने वाले इंफेक्शन का इलाज सही समय पर नहीं हुआ तो, पैर काटने तक की नौबत आ सकती है.
-------------------------------------
शेवनेला बैक्टीरियल स्किन इंफेक्शन है. ये इंफेक्शन 'फिश स्पा' यानी 'फिश पेडिक्योर' से भी हो सकता है.
-------------------------------------
शेवनेला एक ग्राम नेगेटिव बैक्टीरिया है, जो ज्यादातर समंदर में तैरने वाले लोगों में फैलता है.
-------------------------------------
समंदर से ये इंफेक्शन फेफड़ों, हड्डियों, खून, स्किन पर, यहां तक कि कानों में भी हो सकता है.
-------------------------------------
अगर हम फिश स्पा की बात करें तो ये बैक्टीरिया स्किन के जरिए ही बॉडी में घुसता है. ये इंफेक्शन स्किन में भी हो सकता है और शरीर में भी फैल सकता है.
-------------------------------------
Related Stories
भारत का वो जासूस जो पाकिस्तानी सेना में मेजर बन गया था
सेना प्रमुखों से PM मोदी ने क्या कहा?
भारतीय सेना पाकिस्तान से कितनी ताकतवर
सपने में सांप दिखना अच्छा या बुरा?