(Photos credit: Pixabay)
डीप सी यानी समंदर का सबसे गहरा हिस्सा पृथ्वी का वो आखिरी छोर है जहां इंसान पहुंच नहीं सका है.
वैज्ञानिकों का मानना है कि दुनिया के इस हिस्से में कई बड़े राज छिपे हो सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही पांच सवाल.
5. क्या क्लाइमेट चेंज की समस्या डीप सी को बदल रही है?
वैज्ञानिकों को डर है कि लगातार पिघलती बर्फ और पानी का बढ़ता स्तर उन जीवों को परेशान कर सकता है, जिन्हें हम जानते भी नहीं हैं.
4. क्या हम कभी डीप सी में अपना बेस बना पाएंगे? विज्ञान ने 21वीं सदी में इतनी तरक्की कर ली है कि इंसान अंतरिक्ष तक में अपना ठिकाना बना चुके है.
लेकिन वैज्ञानिकों के सामने यह सवाल है कि क्या हम इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जैसा कुछ समंदर की गहराई में बना पाएंगे?
3. डीप सी में कितने अज्ञात जानवर हैं, यह सवाल भी विज्ञान अभी नहीं सुलझा पाया है.
वैज्ञानिक समंदर की तह में जितना गहरे उतरते हैं, उतने ही नए जीव उन्हें मिलते जा रहे हैं.
2. कैसा दिखता है सी-बेड? यानी समंदर जहां खत्म होता है, वहां जमीन कैसी दिखती है?
जब तक इंसान समंदर के आखिरी छोर तक नहीं पहुंच जाता. तब तक इस सवाल का जवाब मिलना नामुमकिन है.
1. क्या जीवन समंदर के नीचे से शुरू हुआ? कई वैज्ञानिक इस थ्योरी को मानते हैं कि इंसान एक समुद्री जीव से 'इवॉल्व' हो कर अपने वर्तमान रूप में पहुंचा है.
हालांकि इस थ्योरी को साबित करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं हैं.