Photos: PTI
रविचंद्रन अश्विन सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं.
भारतीय परिस्थितियों में अश्विन का मुकाबला शायद ही किसी और गेंदबाज से किया जा सकता है.
टेस्ट मैच जब भारत में होते हैं तो अश्विन अलग ही रंग में नजर आते हैं और रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड टूटता चला जाता है.
भारत जब बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा तो अश्विन के पास पांच रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.
1. भारत में सबसे ज्यादा विकेट : भारतीय सरजमीन पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के पास है, जिन्होंने 476 विकेट चटकाए हैं.
अश्विन उनसे 22 विकेट पीछे हैं और आने वाली चार पारियों में बेहतरीन प्रदर्शन कर नंबर एक पर पहुंच सकते हैं.
2. भारत-बांग्लादेश मैचों में सबसे ज्यादा विकेट : भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में अश्विन ने 23 विकेट लिए हैं.
अगर वह आने वाले दो मैचों में नौ विकेट ले लेते हैं तो वह जहीर खान को पीछे छोड़ नंबर एक पर पहुंच सकते हैं, जिन्होंने 32 विकेट लिए हैं.
3. डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा पांच-विकेट : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अश्विन 10 बार एक पारी में 5 विकेट चटका चुके हैं.
वह ऑस्ट्रेलिया के नेथन लायन के बराबर हैं. इस सीरीज में वह लायन को पीछे छोड़ सकते हैं.
4. डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा विकेट : अश्विन डब्ल्यूटीसी के इतिहास में 173 विकेट ले चुके हैं और लायन से 14 विकेट पीछे हैं.
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में वह जरूर ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर को पीछे छोड़ना चाहेंगे.
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में वह जरूर ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर को पीछे छोड़ना चाहेंगे.
5. डब्ल्यूटीसी 2023-25 में सबसे ज्यादा विकेट : बात करें डब्ल्यूटीसी के इस साइकिल की तो यहां अश्विन ऑस्ट्रेलिया के जॉश हेजलवुड से पीछे हैं.
हेजलवुड ने जहां इस बार 51 विकेट लिए हैं, वहीं अश्विन उनसे सिर्फ 10 विकेट पीछे हैं.