Photos: Pixabay
एक अच्छे रिलेशनशिप की निशानी है कि उनमें लोग अपने पार्टनर से ये बातें नहीं कहते.
1. मुझे कुछ नहीं चाहिए : लोग अकसर अपनी भावनाओं और अनुभवों को छुपाने की कोशिश करते हैं ताकि अपने पार्टनर को परेशान न करें.
लेकिन हम सबकी जरूरतें होती हैं. अगर आप अपनी जरूरतों को नजरंदाज करेंगे तो रिश्ते से बहुत जल्दी थक जाएंगे. जरूरी है कि आप अपने दिल की हर बात पार्टनर से शेयर करें.
2. सब ठीक है : कई बार हम किसी बड़ी चिंता या परेशानी से गुजर रहे होते हैं और अपने पार्टनर को नहीं बताते.
जीवनसाथी से अपनी चिंताएं शेयर करना इसलिए जरूरी है ताकि आप खुद को उनके सामने संवेदनशील दिखा सकें. इससे आप दोनों के बीच नजदीकियां भी बढ़ेंगी.
3. हर बात पर हां : रिश्तों में लोगों को अक्सर "नहीं" कहने की आदत नहीं हो सकती.
अपनी सीमाएं लांघकर अगर आप पार्टनर की जरूरतों को पूरा करते रहेंगे तो रिश्ते को लंबे समय तक खुशहाल नहीं रख सकेंगे.
4. मैं अकेला नहीं रह सकता : एक स्वस्थ रिलेशनशिप में होने का मतलब है कि आपके पास अपने लक्ष्य हों.
5. क्या तुम मुझसे प्यार करते भी हो : रिलेशनशिप में अगर आप अपने पार्टनर से बार-बार पूछ रहे हैं कि क्या वह आपसे प्यार करते हैं तो यह अच्छी आदत नहीं है. यह सही नहीं.
अगर आप अपने पार्टनर की अटेंशन चाहते हैं तो खुलकर मांगे, न कि इस तरह जो रिश्ते में खटास पैदा करे.