रात में खिलने वाले 7 फूल, जिनमें होती हैं बेहतरीन खुशबू
आपने अपने आसपास कई तरह के फूलों को खिलते देखा होगा. इनकी खुशबू से पूरा वातावरण महक जाता है.लेकिन कई ऐसे भी फूल हैं जो सिर्फ रात में खिलते हैं.
रात की रानी अपने नाम के अनुसार रात के समय खिलने वाला फूल है. इसकी खुशबू बहुत अच्छी होती है.
इवनिंग प्रिमोज नाम का यह फूल बहुत ही नाजुक होता है. ये रात को खिलता है. इसकी खुशबू नींबू की तरह होती है.
देवदूत रात में खिलने वाला बेहद खूबसूरत फूल है. इसकी खुशबू बहुत मीठी होती है.
ग्लेडियोलस नाम का ये फूल खिलने के बाद लगभग 2 फीट लंबा हो जाता है. इसका तना काफी पतला होता है.
मिराबिलिस जलापा अलग-अलग रंगों में खिलता है. इसमें नींबू के मसाले जैसी खुशबू होती है जो तितलियों को आकर्षित करती है.
स्वीट एलिसम बहुत तेजी से बढ़ता है और रात के समय बहुत ही खूबसूरत लगता है. इसकी खुशबू बहुत अच्छी होती है.
गार्डेनिया के पत्ते बहुत ही चमकदार होते हैं. इसके फूल सफेद रंग के होते हैं.