ये 6 आदतें आपको दिलाती हैं सम्मान 

हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वे जहां भी जाएं लोग उनका सम्मान और इज्जत करें. लेकिन हम सब जानते हैं सम्मान मिलता नहीं है बल्कि कमाना पड़ता है.

सम्मान कमाने के लिए आपका बहुत अमीर या किसी ऊंचे पद पर कार्यरत होना जरूरी नहीं है बल्कि साधारण इंसान भी अपनी कुछ आदतों के चलते सम्मान पा सकता है. 

आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी आदतों के बारे में जिन्हे अगर आप अपनाएंगे तो लोग न सिर्फ आपके सामने बल्कि पीछे से भी आपका सम्मान करेंगे. 

आपकी आवाज की ताकत चिल्लाने में नहीं बल्कि आपके कम्यूनिकेशन के तरीके में होती है. लोगों से बात करते समय आपको स्पष्ट और प्रभावी तरीका अपनाना चाहिए ताकि हर किसी को आपकी बात अच्छे से समझ में आए. 

याद रखिए लोगों को सिर्फ सुनाना नहीं बल्कि उन्हें सुनना भी जरूरी होता है. अगर आप लोगों की बातें धैर्य के साथ सुनते और समझते हैं तो उनका भरोसा आप पर बढ़ता है और साथ ही सम्मान भी. 

हमेशा अपने वादों को पूरा करने की कोशिश करें. कई बार हम लोगों से वादे कर देते हैं लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते और यह आदत हमारी इज्जत खराब करती है. या तो आप कोई वादा करें नहीं और अगर आपने कुछ कहा है तो उसे पूरा करें. 

सम्मान पाने का सबसे आसान तरीका है सम्मान देना. कोई आपसे उम्र, रिश्ते या पद में छोटा है और तब भी आप उन्हें पूरी इज्जत दे रहे हैं, आदर से उनसे बात कर रहे हैं तो सामने से आपको भी हमेशा सम्मान ही मिलेगा. लेकिन अगर आप किसी से बदतमीजी करते हैं तो लोग आपके पीठ पीछे बुराई ही करेंगे. 

अपने काम की जिम्मेदारी लेने से, अपनी गलती स्वीकारने से आप छोटे नहीं होते हैं बल्कि इससे आपकी इज्जत बढ़ती है. किसी भी परिस्थिति में पहले यह समझें कि कहीं आपकी तरफ से तो कोई गलती नहीं हुई है. अगर है तो इसकी जिम्मेदारी लें. अपनी सफलता और विफलता, दोनों को सम्मान के साथ स्वीकार करें. 

आपकी बॉडी लैंग्वेज आपके बारे में बहुत कुछ बताती है और यह भी आपकी इमेज बनाने में अहम रोल निभाती है. इसलिए हमेशा आपकी बॉडी लैंग्वेज से कॉन्फिडेंस झलकना चाहिए. लोगों से हमेशा एक स्माइल के साथ मिलें और उन्हें नम्रता से ग्रीट करें. देखिएगा, इन आदतों को अपनाने से लोग खुद आपका सम्मान करेंगे.