पितरों का श्राद्ध कर पितृऋण से मुक्ति के लिए पितृ अमावस्या का दिन महत्वपूर्ण माना जाता है.
इस साल 14 अक्टूबर को सर्व पितृ अमावस्या है.
पितृ अमावस्या के दिन किए गए कुछ उपाय पिृत दोष से मुक्ति दिलाते हैं.
सर्व पितृ अमावस्या के दिन पितरों के लिए तर्पण और पिंडदान करना चाहिए.
पितृ पक्ष के दौरान पूर्वजों की आत्माएं अलग-अलग रूपों में धरती पर आती हैं. ऐसे में सर्वपितृ अमावस्या के दिन कौवों को खाना खिलाएं.
सर्व पितृ अमावस्या के दिन गरुड़ पुराण का पाठ करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है.
पितृ पक्ष के दौरान दान का बहुत महत्व है. किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान करने से न केवल उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है बल्कि पितरों का भी विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.