PF का पूरा पैसा निकालने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स 

अगर EPF के  सदस्य हैं और आपको अचानक किसी काम के लिए पैसों की जरूरत पड़ जाती है, तो इन आसान तरीकों को फॉलो कर आप अपना पैसा निकाल सकते हैं.

ईपीएफओ के सदस्य घर बैठे अपने पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं. 

ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, एडवांस और पेंशन क्लेम उमंग ऐप या ईपीएफओ पोर्टल के जरिए पैसे निकाल सकते हैं.

अगर आपको अपने पीएफ फंड में कुछ पैसे निकालने हैं, तो आप मेडिकल इमरजेंसी जैसे कारण बताकर अपना PF का पैसा निकाल सकते हैं.

पीएफ से एडवांस पैसा निकालने के लिए आपको WWW.epfinida.gov.in वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन एडवांस क्लेम पर क्लिक करना होगा.

आपको इसके लिए www.epfinidia.gov.in पर लॉगिन करना होगा.

इसके बाद आपको यूएएन सदस्य पोर्टल में अपने यूएएन और पासवर्ड के साथ साइन इन करना होगा.

जिसमें आपको 'ऑनलाइन सर्विसेज' पर टैब कर क्लिक करना होगा. ईपीएफ से पीएफ एडवांस निकालने के लिए फॉर्म को सलेक्ट करना होगा.

ड्रॉप-डाउन मेनू से क्लेम फॉर्म का चुनाव करें. इसके बाद अपने बैंक खाते के अंतिम 4 अंक डालकर इसे वैरिफाई कर लें.वैरिफिकेशन के बाद Proceed for Online Claim पर जाकर क्लिक करें. 

साथ ही ड्रॉप डाउन से PF Advance में जाकर Form 31 को चुनें.

कारण बताने के बाद कितना पैसा निकालना है, वो भरें. साथ ही अपने बैंक अकाउंट की चेक की या पासबुक की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी, और अपने घर का पता भरना होगा.

इसके बाद Get Aadhaar OTP पर जाकर क्लिक करें और आधार लिंक्ड मोबाइल से देख OTP डाले.

मेडिकल इमरजेंसी में एक घंटे के अंदर पीएफ क्लेम का पैसा भेज दिया जाता है.