Images Credit: Meta AI
हर कोई चाहता है कि शादी में वो सबसे अच्छा दिखे. ऐसे में बाल छोटे हों तो सुंदरता में कमी सी लगती है.
बाल बढ़े होंगे तो शादी में अच्छी हेयर स्टाइल बना पाएंगे. ऐसे में छोटे बाल से लोग परेशान रहते हैं.
शादी से पहले जल्दी बाल बढ़ाने के कुछ आसान उपाय हैं. ये टिप्स आपके बड़े काम आएंगे.
1. जल्दी बाल बढ़ाने के लिए अंडे का इस्तेमाल करें. अंडे में प्रोटीन, आयरन, सल्फर फेट होता है. इससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है.
2. अगर आपको घने काले बाल का शौक है तो आंवला और रीठा का पाउडर लगाएं. इससे बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं.
3. दही में दो नींबू निचोड़ कर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को बालों की जड़ों पर लगाएं. इसको लगाने से बालों का रूखापन तो दूर होगा ही. साथ में बालों की ग्रोथ भी बढ़ेगी.
4. बालों को रोज धोने से बचे क्योंकि इससे बालों से नेचुरल ऑयल निकल जाता है. इससे बाल ड्राई और कमजोर होकर टूटने लगते हैं.
5. हेयर ड्रायर भी ज्यादा इस्तेमाल करने से बचे. इससे निकलने वाली एक्सट्रीम हीट बालों की ग्रोथ में रुकावट ला सकती है.
6. ज्यादातर महिलाएं हेयर स्टाइलिंग के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं. इसके इस्तेमाल से बालों की जड़ें कमजोर हो जाती है जिससे बाल आसानी से टूट जाते हैं.
7. बहुत ज्यादा स्टाइलिंग प्रॉडक्ट से भी बालों को बचाए नहीं तो आपके बाल बहुत जल्दी खराब होकर टूट सकते हैं.
7. बहुत ज्यादा स्टाइलिंग प्रॉडक्ट से भी बालों को बचाए नहीं तो आपके बाल बहुत जल्दी खराब होकर टूट सकते हैं.
नोट- यहां बताई गईं सारी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.