पार्टनर संग रोमांटिक होली मनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
By: Shivanand Shaundik
होली का पर्व अपनों के साथ मनाने वाला दिन है. लोग अपने परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ मिलकर होली मनाते हैं.
वहीं जो लोग रिलेशनशिप होते हैं या उनकी नई नई शादी हुई है तो वह अपने पार्टनर के साथ होली का त्यौहार खास तरीके से मना कर इस दिन को यादगार बना सकते हैं.
अगर आप पहली बार अपने पार्टनर के साथ होली का पर्व मनाने की तैयारी में हैं तो होली के कुछ रोमांटिक आइडिया अपनाकर इस दिन को यादगार और खास बना सकते हैं.
होली के दिन की शुरुआत अपने पार्टनर को स्पेशल महसूस कराकर करें. होली की सुबह उनके गालों में गुलाल लगाकर त्योहार की शुभकामनाएं दें.
होली के दिन आम दिनों से अलग खास मेन्यू को अपनी कुकिंग लिस्ट में शामिल करें. इस दौरान उनकी पसंद का ख्याल रखें.
पार्टनर जब अपनी पसंदीदा डिश को अपने सामने देखेगा तो वह खुश हो जाएगा. आप खुद अपने हाथों से कुछ खास बना सकते हैं या फिर उनकी पसंदीदा डिश को पहले से आर्डर कर के रखें.
अगर आप पार्टनर के साथ यादगार होली मनाना चाहते हैं तो उन्हें रंग लगाकर ये न समझें कि होली खत्म हो गई और फिर बाहर अपने दोस्तों व रिश्तेदारों में व्यस्त हो जाएं.
बल्कि उनके साथ वक्त बिताएं. होली में मिलकर काम करें. पार्टनर की मदद करें. साथ मिलकर मेहमानों और परिजनों की मेहमान नवाजी करें. मिलकर खाना बना सकते हैं.
होली उमंग, नाच गाने और मस्ती मौज का त्यौहार है. आप होली के मौके पर अपने पार्टनर के साथ डांस करें.
जरूरी नहीं कि होली के उल्हड़ गाने पर डांस करें, बल्कि स्लो और रोमांटिक म्यूजिक पर ही पार्टनर के साथ कदम से कदम मिला सकते हैं.
इस खास मौके पर पार्टनर को तोहफा देकर भी स्पेशल महसूस कराया जा सकता है. होली पर आप उन्हें कोई गिफ्ट दे सकते हैं.
जरूरी नहीं कि गिफ्ट महंगा हो लेकिन पार्टनर के पसंद आ जाए, ऐसा हो. उनके लिए आप खुद से कोई मैसेज, ग्रीटिंग कार्ड बनाकर भी दे सकते हैं.