बहुत गहरा चढ़ेगा मेंहदी का रंग, अगर इन टिप्स को करेंगी फॉलो

Photo: Meta AI/Instagram

भारत में मेहंदी लगाना पुरानी परंपरा है. महिलाएं अक्सर विभिन्न अवसरों या त्यौहारों के दौरान अपने हाथों पर मेहंदी लगाती हैं.

हालांकि, कई महिलाओं की शिकायत होती है कि मेहंदी का रंग गहरा नहीं आया. 

कुछ सरल घरेलू टिप्स फॉलो करके आपकी मेहंदी का रंग गहरा हो सकता है. 

मेहंदी लगाने से पहले, अपनी हथेलियों पर सरसों के तेल की मालिश करें.

मेहंदी सूख जाने के बाद, अपने हाथों को लौंग के धुएं में रखें. लोहे की कड़ाही पर कुछ लौंग गर्म करें और जब वे धुंआ छोड़ने लगें, तो अपने हाथों को सावधानी से उठते धुएं पर रखें. 

मेहंदी सूख जाने और छूट जाने के बाद, डिज़ाइन पर थोड़ी मात्रा में विक्स या कोई भी बाम लगाएं. बाम में मौजूद तेल रंग को गहरा करने और उसे और भी ज़्यादा उभारने में मदद करता है.

जब मेहंदी सूख रही हो, तो नींबू के रस और चीनी का मिश्रण लगाएं. यह घोल मेहंदी को ज़्यादा देर तक नम रखता है, जिससे रंग और भी गहरा हो जाता है.

मेहंदी पूरी तरह सूख जाने के बाद, इसे कम से कम 12 से 13 घंटे तक पानी के संपर्क में आने से बचाएं, इसे धोने के बजाय, धीरे से खुरचें. 

मेहंदी लगाने से पहले या बाद में अपनी हथेलियों पर लौंग का तेल लगाएं. इससे न सिर्फ़ रंग गहरा होता है, बल्कि त्वचा को पोषण भी मिलता है.