Non-vegetarian फूड्स जिन्हें veg समझते हैं आप

कई बार केक खाते समय लोग पूछते हैं कि इसमें अंडा तो नहीं है? चलिए ये तो आपको पता चल गया.आज आपको ऐसे कुछ अन्य फूड्स के बारे में बताएं, जो दिखते भले ही वेज हो लेकिन होते नॉन वेज हैं.

कुछ वेजिटेबल सूप को गाढ़ा करने के लिए चिकन ब्रोथ का यूज किया जाता है. जैसे कि  ब्रोकली सूप के साथ ऐसा ज्यादातर रेस्तरां में किया जाता है.

वेजिटेबल सूप

इसमें एन्कोवीज डाली जाती हैं. एन्कोवीज़ एक तरह की छोटी मछली होती है, जिसे सॉल्टी टेस्ट से इसे स्वादिष्ट बनाया जाता है.

सीज़र सलाद

इसका इस्तेमाल खासतौर से बेकिंग में किया जाता है.

मार्शमैलो

इसमें पानी, चीनी और एक एयरेटर होता है जो जिलेटिन होता है. जिसे आप वेज समझकर अब तक केक में खा रही थीं, वो असल में तो नॉन वेज ही है.

टॉर्टिला नॉन वेज नहीं होते हैं, लेकिन कुछ लार्ड से बनाए जाते हैं. लार्ड एक एनिमल फैट होता है, जिसे कुकिंग में इस्तेमाल किया जाता है.

टॉर्टिला

इसे जिलेटिन से बनाया जाता है और साथ में फ्लेवर मिक्स किया जाता है. जिलेटिन एनिमल फैट से बनता है तो हुआ न यह नॉन वेज?

जेली

इसके अलावा ऐसी कई चीजें हैं जो नॉन वेज हो सकती हैं. बाहर कुछ भी खाते हुए आपको पैकेट्स में लिखे इंग्रीडिएंट्स पर जरूर ध्यान देना चाहिए.

कई वेज प्रोडक्ट्स पे ग्रीन और नॉन वेज पे ब्राउन मार्क लगा होता है जिसपर ध्यान देने की जरूरत है.