भारत एक ऐसा देश है जहां लोगों को खेती करना ज्यादा पसंद है.यहां कुछ ऐसे फसल है जिनकी खेती छोटे किसानों को भी करोड़पति बना सकती है. तो चलिए जानते है आखिर कीन चीजों के खेती से छोटे किसान भी बन सकते है करोड़पति?
बता दें कि भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां कुछ ऐसे फूड प्रोडक्ट्स हैं जिनकी खेती करके लोग लाखों करोड़ों रुपये बना सकते है.
सबसे पहले शुरूआत करते है मशरूम की खेती से. भारत में कई तरहों के मशरूम की खेती होती है जैसे बटन,ऑयस्टर और शिताके मशरूम.
मशरूम स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है इसलिए इसकी मांग और भी देशों में होती है. बता दें कि मशरूम की खेती में आप कम पैसा लगा के बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है.
दूसरा है केसर जो पूरे दुनिया में सबसे महंगे मसालों में से एक माना जाता है.इसकी खेती भारत में मुख्य रुप से कश्मीर में होती हैं.ये लक्जरी मसाला होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है.
तीसरा है अनार जो भारत में खास कर के महाराष्ट्र और गुजरात में उगाया जाता है.ये भी स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है.इसकी खेती करने वाले किसान इसकी खेती से बहुत मुनाफा कमाते है.
चौथा है बादाम इसकी खेती भारत में खास कर हिमाचल प्रदेश में होती है.भारत में इसकी खपत तेजी से बढ़ रही है. जिसके कारण किसान इसमें ज्यादा पैसा कमा रहे है.
पांचवां है एवेकाडो जो स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है.इसकी खेती भारत में खास कर केरल और तमिलनाडु में होती है. इसकी खपत भारत में बढ़ी है क्योंकि भारत में लोग स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हो रहे है, इसलिए किसान इसकी खेती कर अच्छा पैसा कमा सकते है.
छठा है ड्रैगन फ्रूट जो स्वाद में भी अच्छा है, साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है. बता दें कि महाराष्ट्र और केरल में किसानों ने इसकी खेती शुरू कर दी है.