आईपीएल की पहली महिला ऑक्शनर मल्लिका सागर

दुबई में आईपीएल के 17वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाई जा रही है. इस बार महिला ऑक्शनर खिलाड़ियों की बोली लगा रही हैं.

Courtesy: Social Media

आईपीएल के इतिहास में पहली बार नीलामी की कमान महिला ऑक्शनर के हाथों में है. उस ऑक्शनर का नाम मल्लिका सागर है. चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.

Courtesy: Social Media

मल्लिका सागर आडवाणी 48 साल की हैं और पिछले 22 साल से ऑक्शनर की भूमिका निभा रही हैं. उन्होंने विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में ऑक्शनर की भूमिका निभाई थी.

Courtesy: Social Media

सिर्फ 26 साल की उम्र में मल्लिका सागर ने साल 2001 में ऑक्शन कंपनी क्रिस्टीज से अपना करियर शुरू किया. वो इस कंपनी की पहली भारतीय ऑक्शनर बनीं.

Courtesy: Social Media

मल्लिका सागर ने फिलाडेल्फिया के ब्रायन मावर कॉलेज में कला इतिहास की पढ़ाई की है. मल्लिका प्रो कबड्डी लीग के ऑक्शनर की भूमिका भी निभा चुकी हैं.

Courtesy: Social Media

मल्लिका ने स्पोर्ट्स ऑक्शनर के तौर पर अपनी पहचान कराने का श्रेय ह्यू एडमीट्स को दिया था. उन्होंने बताया था कि साल 2021 में आईपीएल ऑक्शन के दौरान ह्यू ने अपना बैकअप बनाने के लिए उनसे संपर्क किया था.

Courtesy: Social Media

साल 2022 में बेंगलुरु में आईपीएल ऑक्शन के दौरान ह्यू एडमीड्स बोली लगाने के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े थे. इसके बाद थोड़ी देर के लिए ऑक्शन रोक दिया गया था.

Courtesy: Social Media

आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन दुबई में हो रहा है. 77 स्लॉट्स के लिए इस बार 333 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

Courtesy: Social Media

इस नीलामी में खिलाड़ियों के लिए बेस प्राइज 20 लाख रुपए है. जबकि सबसे अधिक बेस प्राइज दो करोड़ रुपए है. इस ऑक्शन में सबसे अधिक बेस प्राइज वाले 23 खिलाड़ी हैं.

Courtesy: Social Media