बिजनेस मैगज़ीन, Forbes ने 2023 के लिए दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की अपनी लिस्ट जारी की है.
फोर्ब्स की लिस्ट में टेलर स्विफ्ट और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस जैसी हस्तियों सहित चार भारतीय महिलाओं का नाम भी शामिल है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का नाम हाईएस्ट रैंकिंग वाली भारतीय महिला के रूप में शामिल किया गया है. इसमें FM सीतारमण के साथ तीन भारतीय बिजनेसवुमेन का भी नाम शामिल है.
निर्मला सीतारमण को मई 2019 में भारत के वित्त मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था, और वह कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री भी हैं. वह भारत की पहली फुलटाइम महिला वित्त मंत्री हैं.
राजनीति में अपने करियर से पहले, सीतारमण ने यू.के. स्थित कृषि इंजीनियर्स एसोसिएशन और बीबीसी वर्ल्ड सर्विस में भूमिकाएं निभाईं. उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य के रूप में भी काम किया है.
एचसीएल कॉरपोरेशन की सीईओ रोशनी नादर मल्होत्रा (60वीं रैंक) भारत स्थित बहुराष्ट्रीय आईटी सेवाओं और परामर्श फर्म एचसीएलटेक के अध्यक्ष हैं. वह 12 अरब डॉलर की टेक्नोलॉजी कंपनी के सभी रणनीतिक निर्णयों के लिए जिम्मेदार हैं. 1976 में उनके पिता शिव नादर द्वारा स्थापित, एचसीएल एक आईटी हब के रूप में बन गया है.
मल्होत्रा ने जुलाई 2020 में अपने पिता से एचसीएल की अध्यक्ष की भूमिका ली. वह शिव नादर फाउंडेशन की ट्रस्टी हैं, जो शिक्षा पर केंद्रित है और इसने भारत के कुछ टॉप कॉलेजों और स्कूलों की स्थापना की है.
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की एक्स- चेयरपर्सन सोमा मंडल (70वीं रैंक) भी लिस्ट का हिस्सा है. सोमा मंडल जनवरी 2021 में सरकारी स्वामित्व वाली स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) की अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला बनीं थीं. उनके कार्यकाल के पहले वर्ष में कंपनी का मुनाफा तीन गुना बढ़कर 120 अरब रुपये हो गया था.
मंडल पहली बार 2017 में कंपनी के लिए निदेशक बनीं. उन्हें धातु उद्योग में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ कॉलेज से स्नातक होने के बाद, वह राज्य संचालित नेशनल एल्युमीनियम कंपनी में शामिल हो गईं थीं.
बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ (रैंक 76) भारत की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिलाओं में से एक हैं. किरण मजूमदार-शॉ ने 1978 में बायोफार्मास्युटिकल फर्म बायोकॉन की स्थापना की. कंपनी ने आकर्षक अमेरिकी बाजार में सफलतापूर्वक प्रवेश किया है. कंपनी की मलेशिया के जोहोर क्षेत्र में एशिया की सबसे बड़ी इंसुलिन फैक्ट्री है.