सुनील गावस्कर के नाम दर्ज है ये खास रिकॉर्ड

भारत के पूर्व कप्तान और 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे सुनील गावस्कर का जन्म 10 जुलाई 1949 को मुंबई में हुआ था.  

गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में करियर शुरू करते ही धमाका कर दिया था. 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए डेब्यू टेस्ट सीरीज में उन्होंने 774 रन बनाए थे.

डेब्यू सीरीज में बनाए उनके इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.

सुनील गावस्कर दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाए. अपने पूरे टेस्ट करियर में उनके नाम 10,122 रन दर्ज हैं.

इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 11,174 रन बनाए थे. सचिन तेंदुलकर ने एलन बॉर्डर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था.

सुनील गावस्कर भारत के पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने 100 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया. हालांकि, आज सचिन के नाम सबसे ज्यादा (200) टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड है.

'लिटिल मास्टर' सुनील के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बरकरार है.

विंडीज के खिलाफ उन्होंने 27 मैचों की 48 पारियों में 65.45 की औसत से 2,749 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं.

सुनील गावस्कर ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने 3 बार एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए हैं.

वह भारत के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 100 से ज्यादा कैच लिए हैं.

गावस्कर के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक (81) बनाने का रिकॉर्ड है, बाद में सचिन तेंदुलकर ने भी इतने ही शतक लगाकर लिटिल मास्टर की बराबरी कर ली थी.