Images Credit: PTI
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. मनमोहन सिंह भारत के 14वें प्रधानमंत्री थे.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से खास कनेक्शन भी था.
क्या आप जानते हैं कि पूर्व पीएम के नाम पर पाकिस्तान में स्कूल भी है? चलिए उसके बारे में बताते हैं.
यह स्कूल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल जिले के गाह गांव में है. इस स्कूल का नाम मनमोहन सिंह गवर्नमेंट बॉयज प्राइमरी स्कूल है.
इस स्कूल से पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह से खास कनेक्शन है. पूर्व पीएम ने इस स्कूल से चौथी क्लास तक की पढ़ाई की थी.
डॉ. मनमोहन सिंह इस प्राइमरी स्कूल में साल 1937 से 1941 तक पढ़ाई की.
इस स्कूल में आज भी डॉ. सिंह के रिजल्ट और एडमिशन रिकॉर्ड सुरक्षित रखे हुए हैं.
डॉ. मनमोहन सिंह की फैमिली इसी गांव में रहती थी और उनका जन्म 26 सितंबर 1932 को इसी गांव में हुआ था.
विभाजन के बाद डॉ. सिंह की फैमिली भारत के अमृतसर में आकर बस गई.
इस स्कूल का जिक्र कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने अपनी किताब Scars Of 1947: Real Partition Stories में किया है.
किताब के मुताबिक डॉ. मनमोहन सिंह पाकिस्तान में अपने स्कूल को देखना चाहते थे. लेकिन वो कभी नहीं जा सके. उनकी ये ख्वाहिश अधूरी रह गई.