(Photos Credit: PTI)
भारत में उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को फ्री सिलेंडर मिलता है. इसे लेकर 2016 में उज्ज्वला योजना शुरू की गई थी.
योजना के तहत जरूरतमंद महिलाओं को फ्री सिलेंडर और गैस चूल्हे दिए जाते हैं.
जो महिलाएं गरीबी रेखा के नीचे हैं उनके पास बीपीएल कार्ड होता है. ये सभी इसके लिए आवेदन कर सकती हैं.
इसके तहत महिलाओं की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए. इसके साथ उनके पास उनका बैंक अकाउंट होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक हो.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://pmuy.gov.in/ पर जाएं.
अब स्क्रीन पर आपको 'Apply For New Ujjwala 2.0 Connection' नजर आएगा. इसपर क्लिक कर दें.
अब आपके सामने अलग-अलग गैस कंपनियों के सिलेंडर लेने का लिंक होगा, उनमें से किसी एक पर क्लिक करें.
नए पेज पर अपना नाम, डिस्ट्रीब्यूटर का नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फिर अप्लाई कर दें.
एप्लिकेशन अप्रूव होने के बाद आपको गैस एजेंसी से सिलेंडर और चूल्हा मिल जाएगा