कहां से खरीदें सस्ता गुलाल

(Photos Credit: Meta.AI)

गुलाल बिना होली अधूरी ही है. इसके बगैर होली का रंग चढ़ता ही नहीं.

साथ ही सिर्फ गुलाल से भी काम बनता कहां है. पिचकारी और गुब्बारे मारने का भी तो मज़ा चाहिए.

ऐसे में हम आपको उन बाजारों के बारे में बताते हैं जहां से आप होली की खरीददारी कर सकते हैं.

इस खरीददारी के लिए वन स्टॉप है दिल्ली का सदर बाजार. यहां दुकाने रंगों से भरी होती हैं और आप जी भर के खरीददारी कर सकते हैं.

सदर बाजार से ऑर्गेनिक और हर्बल दोनों किस्म के गुलाल खरीदे जा सकते हैं.

अगर यहां भी जी ना भरे तो दिल्ली के चांदनी चौक पहुंच जाएं. गुलाल की मार्केट यहां भी काफी बड़ी है. साथ ही आप गुजिया वगैराह भी खरीद सकते हैं.

मॉडर्न होली एक्सीपीरियंस के लिए पालिका बाजार और कनॉट प्लेस बाजार आपके लिए शानदार विकल्प है.

लाजपत नगर होली फैशन और एक्सेसरीज के लिए बेस्ट मार्केट है, यहां से रंगों के साथ गॉगल्स और वॉटरप्रूफ घड़ियां खरीद सकते हैं