Credit: Instagram/ratantata
दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को बॉम्बे में हुआ था. 86 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली.
Credit: Instagram/ratantata
चलिए आपको बताते हैं कि दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा की पढ़ाई-लिखाई कहां से हुई थी.
Credit: Instagram/ratantata
रतन टाटा की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई मुंबई में हुई थी. उन्होंने कैंपियन स्कूल में 8वीं तक पढ़ाई की थी.
Credit: Instagram/ratantata
8वीं के बाद रतन टाटा कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल गए. उसके बाद शिमला के बिशप कॉटन स्कूल में पढ़ाई की.
Credit: Instagram/ratantata
स्कूली शिक्षा के बाद इन्होंने अमेरिका के कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch) की डिग्री हासिल की.
Credit: Instagram/ratantata
रतन टाटा ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एडवांस मैनेजमेंट कोर्स भी किया. इसके बाद टाटा 7 साल अमेरिका में रहे.
Credit: Instagram/ratantata
भारत आने के बाद टाटा घरेलू बिजनेस में मदद करने लगे. उन्होंने साल 1962 में जमशेदपुर में टाटा स्टील में बतौर असिस्टेंट काम करना शुरू किया.
Credit: Instagram/ratantata
उनके काम करने के अंदाज को देखकर जेआरडी टाटा ने उनको मुंबई बुला लिया. इसके बाद रतन टाटा ने अपने काम से एक अलग पहचान बनाई.
Credit: Instagram/ratantata
साल 1981 में रतन को टाटा इंडस्ट्रीज का प्रमुख बनाया गया. जब जेआरडी टाटा 75 साल के हुए तो साल 1991 में रतन टाटा को उनका उत्तराधिकारी बनाया गया.
Credit: Instagram/ratantata