नारियल वो फल है जो फ्लाइट में बैन है, आपको सुनकर ये अजीब लगे, पर ये सच है.
दरअसल, सूखा नारियल ज्वलनशील वस्तु है. इसलिए चेक इन सामान में इसे ले जाने की अनुमति नहीं दी जाती.
इसके अलावा आप साबुत नारियल भी नहीं ले जा सकते, क्योंकि यात्रा के दौरान इसके जल्दी सड़ने और फफूंद लगने की संभावना होती है.
इसके अलावा हवाई जहाज में नशीले पदार्थ जैसे सिगरेट, तंबाकू , गांजा, हीरोइन और शराब ले जाने की मनाही होती है.
कई फ्लाइट में 100 मिली से ज्यादा लिक्विड ले जाने की भी परमिशन नहीं है.
सेल्फ डिफेंस आइटम जैसे पेपर स्प्रे और छड़ी आप हवाई यात्रा के दौरान साथ नहीं ले जा सकते. ये दूसरों को नुकसान पहुंचाने वाले औजार होते हैं.
इसी तरह रेज़र, ब्लेड, नेल फाइलर और नेल कटर भी लगेज चेक-इन में निकलवा लिया जाता है. क्योंकि ये भी औजार की श्रेणी में आते हैं.