चार दिन तक चलने वाले छठ महापर्व का विशेष महत्व है. इस दौरान व्रत रखकर विधि-विधान से छठी मइया की पूजा की जाती है. इस त्योहार में फल का विशेष महत्व होता है.
नारियल को श्रीफल कहा जाता है. इसे चढ़ाना बहुत जरूरी होता है. ऐसा करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है.
छठी मइया को केला बहुत पसंद है. साथ ही इसे भगवान विष्णु का भी फल माना जाता है. मइया को प्रसन्न करने के लिए इसे चढ़ाया जाता है.
यह भी छठी मइया के प्रिय फलों में शामिल है. कई लोग गन्ने का घर बनाकर उसे पूरे परिवार के साथ बैठकर पूजते हैं. इसे कोसी भरना कहते हैं.
यह दिखने में बड़ा और पीले रंग का होता है. डाभ नींबू छठी मइया को प्रसन्न करने के लिए चढ़ाया जाता है.
छठ पूजा के त्योहार में छठी मइया को सिंघाड़े भी चढ़ाए जाते हैं. इससे माता का आशीर्वाद परिवार पर बना रहता है.
सुपारी को मां का प्रिय फल माना जाता है. पूजा में सुपारी का होना बहुत जरूरी होता है.
इसके अलावा पूजा में साफ सफाई का बहुत ध्यान रखा जाता है. मां को चढ़ाने वाले फलों को ऐसी जगह रखा जाता है कि कोई इन्हें जूठा न करे.