अब भारत में भी मिलेगा Fujifilm X-S20 मिररलेस कैमरा, जानिए खासियत

Fujifilm India ने भारत में अपना X-S20 मिररलेस कैमरा लॉन्च कर दिया है.

यह कॉम्पैक्ट मिररलेस कैमरा 30fps पर 6.2K वीडियो तक रिकॉर्ड कर सकता है.

इस कैमरे का वजन 491 ग्राम है जिसमें हल्की बॉडी से इसे लंबे समय तक शूटिंग के लिए यूज किया जा सकता है.

इस कैमरे में बैक-इल्यूमिनेटेड 26.1MP सेंसर X-ट्रांस CMOS 4 और हाई-स्पीड इमेज प्रोसेसिंग इंजन X-प्रोसेसर 5 से लैस है.

Fujifilm X-S20 Mirrorless कैमरे से लोग अच्छी क्वालिटी की वीडियो आसानी से शूट कर सकेंगे.

Fujifilm X-S20 को एक बार चार्ज करने के बाद 800 फ्रेम की वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.

भारत में यह कैमरा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रिटेल स्टोर्स के माध्यम से मिलेगा.

भारत में Fujifilm X-S20 Mirrorless कैमरे की कीमत  1,18,999 रुपये होगी.