जी20 समिट के लिए 8 सितंबर से 10 सितंबर के बीच कई मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे. चलिए उन स्टेशनों के बारे में बताते हैं.
Courtesy: Twitter
मोती बाग, बीकाजी कामा प्लेस, मुनिरका, आरकेपुरम, आईआईटी और सदर बाजार कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन पर आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा.
Courtesy: Twitter
खान मार्केट मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1, 2, 3 बंद रहेगा. जबकि 4 नंबर गेट खुला रहेगा. कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 बंद रहेगा, जबकि गेट नंबर 1 खुला रहेगा.
Courtesy: Twitter
लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1, 2, 3 और 4 बंद रहेगा. जबकि गेट नंबर 5 खुला रहेगा. जंगपुरा का गेट नंबर 1 और 3 बंद रहेगा, जबकि गेट नंबर 2 खुला रहेगा.
Courtesy: Twitter
आश्रम मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1 और 3 बंद रहेगा. जबकि गेट नंबर 2 खुला रहेगा. जनपथ मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1, 3 और 4 बंद रहेगा. जबकि गेट नंबर 2 खुला रहेगा.
Courtesy: Twitter
बाराखंबा मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1, 3, 4, 5, 6 बंद रहेगा. जबकि गेट नंबर 2 खुला रहेगा. सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेगा.
Courtesy: Twitter
इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 बंद रहेगा और गेट नंबर 1 खुला रहेगा.
Courtesy: Twitter
हौज खास स्टेशन का गेट नंबर 3 खुला रहेगा, जबकि बाकी सभी गेट बंद रहेंगे. मालवीय नगर स्टेशन का गेट नंबर 3 और 4 बंद रहेगा. जबकि गेट नंबर 1 और 2 खुला रहेगा.
Courtesy: Twitter
पंचशील पार्क, चिराग दिल्ली, ग्रेटर कैलाश, नेहरू एनक्लेव, कालकाजी मंदिर, ओखला एनसीआईसी का कोई भी गेट बंद नहीं रहेगा.
Courtesy: Twitter
पालम मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1 और 2 बंद रहेगा. जबकि गेट नंबर 3 खुला रहेगा. केंद्रीय सचिवालय का गेट नंबर 3 और 4 बंद रहेगा. जबकि गेट नंबर 1, 2 और 5 खुला रहेगा.
Courtesy: Twitter
उद्योग भवन का गेट नंबर 1 और 3 बंद रहेगा. जबकि 2 और 4 खुला रहेगा. लोक कल्याण मार्ग का गेट नंबर 2 बंद रहेगा और गेट नंबर 1 खुला रहेगा.
Courtesy: Twitter
मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2, 3 और 4 बंद रहेगा. जबकि गेट नंबर 1 खुला रहेगा. आईटीओ स्टेशन का सिर्फ गेट नंबर 1 खुला रहेगा.
Courtesy: Twitter
दिल्ली गेट का सिर्फ 3 नंबर गेट खुला रहेगा. राजीव चौक, चावड़ी बाजार और चांदनी चौक का कोई भी गेट बंद नहीं रहेगा.
Courtesy: Twitter