G20: दिल्ली आ रहे मेहमान, किस होटल में ठहरेंगे कहां के प्रेसिडेंट या पीएम

नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहे G20 सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं. 9 से 10 सितंबर तक चलने वाले इस सम्मेलन के लिए सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष यहां पहुंचने वाले हैं.

इन राष्ट्राध्यक्षों की मेहमाननवाजी की तैयारी भी चल रही है. इन राष्ट्राध्यक्षों के साथ डेलीगेट्स भी भारत आएंगे.

विदेशी राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम भी किए जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि इन राष्ट्राध्यक्षों के ठहरने के लिए क्या इंतजाम किए जा रहे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति Jo Biden नई दिल्ली स्थित ITC Maurya होटल के 14वें फ्लोर पर प्रेसिडेंशियल सुईट में ठहरेंगे.

नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में सरदार पटेल मार्ग पर स्थित इस होटल के करीब 400 कमरे बुक हो चुके हैं.

साल 2020 में भारत दौरे पर आए तत्कालीन अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प भी इसी प्रेसिडेंशियल सुईट में ठहरे थे.  

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ताज पैलेस होटल में रुकेंगे. यह होटल भी चाणक्यपुरी में सरदार पटेल मार्ग पर स्थित है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शांगरी-ला होटल में रुकेंगे. यह होटल नई दिल्ली में कनॉट प्लेस के पास अशोका रोड पर स्थित है.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों Claridges होटल में ठहरेंगे. यह होटल मोतीलाल नेहरू मार्ग पर स्थित है.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के लिए होटल Imperial बुक किया गया है. यह होटल कनॉट प्लेस के पास जनपथ पर स्थित है.