Photo Credits: Freepik/Pexels
साल 2025 में एक खास ज्योतिषीय घटना होने वाली है, जब दो शुभ ग्रह गुरु और चंद्रमा 12 साल बाद एक साथ मिथुन राशि में मिलकर गजकेसरी योग बनाएंगे.
गजकेसरी शुभ योग सबसे पहले 28 मई 2025 को बनेगा. इसके बाद साल भर यह योग बार-बार बनेगा.
ज्योतिष में गजकेसरी योग को अत्यंत शुभ माना गया है. यह योग व्यक्ति के ज्ञान, धन और सामाजिक स्थिति को बढ़ता है. आइए जानते हैं कि यह योग किन राशियों को पैसा और प्यार दे सकता है.
साल 2025 में गजकेसरी योग मिथुन राशि के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है. इस वर्ष आप मेंटली स्ट्रॉन्ग होने के साथ-साथ, वर्क प्लेस पर भी आपको शानदार परिणाम देखने को मिलेगा. आपकी मेहनत और धन में वृद्धि होगी.
कन्या राशि के लिए भी गजकेसरी योग 2025 में शुभ रहेगा. मई के बाद आपके करियर में प्रगति होगी. मनचाही नौकरी मिल सकती है, आर्थिक समस्याएं दूर होंगी.
गजकेसरी योग धनु राशि वालों के लिए पारिवारिक सुख लेकर आएगा. खासकर वैवाहिक जीवन में नए बदलाव होंगे. इससे खुशियों का माहौल बना रहेगा. सामाजिक जीवन में आपकी ख्याति बढ़ेगी और कार्यक्षेत्र में उन्नति के अवसर मिलेंगे.
गजकेसरी योग कुंभ राशि के लिए भी अच्छा रहेगा. इस बार यह योग मानसिक शांति के साथ घर-परिवार की परेशानियों को दूर और रिश्ते भी मजबूत बनाएगा. प्रेम जीवन में नए बदलाव देखने को मिलेंगे. विवाहित दंपत्तियों के घर नए मेहमान आ सकते हैं.
गजकेसरी योग के कारण चाहे आप एक नौकरी कर रहे हों या खुद का कारोबार चला रहे हों, 2025 में करियर के क्षेत्र में बेहतरीन अवसर आएंगे.
गजकेसरी योग में आप अपने जीवन की नई शुरुआत कर सकते हैं. चाहे वह नया व्यवसाय हो या नया रिश्ता, सब कुछ बेहतर होगा