गणेश चतुर्थी पर बप्पा को घर लाने का सबसे शुभ मुहूर्त

इस साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है.

गणेश चतुर्थी से शुरू होकर 10 दिनों तक गणेश उत्सव मनाया जाता है. गणेश विसर्जन के साथ इसका समापन हो जाता है.

गणेश चतुर्थी पर गणपति को घर लाएं और 10 दिनों तक नियम अनुसार सुबह-शाम उनकी पूजा अर्चना की जाती है.

आज आपको बताते हैं कि इस गणेश चतुर्थी को गणपति लाने का शुभ मुहूर्त क्या है.

इस साल गणेश चतुर्थी तिथि 18 सितंबर दोपहर 12.39 बजे से शुरू होकर अगले दिन 19 सितंबर 1.43 बजे खत्म होगी.

उदयातिथि के अनुसार इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को मनाई जाएगी.

19 सितंबर को गणेश जी की प्रतिमा को रवि योग में घर लाया जा सकता है.

19 सितंबर को सुबह 6:08 बजे से दोपहर 1:48 बजे तक रवि योग रहेगा.

जबकि अभिजीत मुहूर्त में 18 सितंबर को सुबह 11:51 से दोपहर 12:40 तक बप्पा को घर ला सकते हैं.

ध्यान रखें कि 18 सितंबर को सुबह 7:39 बजे से सुबह 9:11 बजे तक राहुकाल रहेगा. इस समय गणेश जी को घर नहीं लाना चाहिए.