कैसे बनाई जाती है गणेश प्रतिमा?

Image Cedit: Bing

गणेश चतुर्थी इस साल 7 सितंबर को मनाई जाएगी. इस दिन घरों और भव्य पंडालों में गणपति की मूर्ति स्थापित की जाएगी.

Image Cedit: Bing

गणेश उत्सव 10 दिन तक चलता है. इस बार ये उत्सव 7 सितंबर से 17 सितंबर तक चलेगा. उस दिन गणेश प्रतिमा का विसर्जन होगा.

Image Cedit: Bing

वैसे तो गणेश उत्सव देश के कई हिस्सों में मनाया जाता है. लेकिन महाराष्ट्र और कर्नाटक में यह त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.

Image Cedit: Bing

गणेश उत्सव के लिए भगवान गणेश की मूर्ति घर पर भी बना सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे?

Image Cedit: Bing

सबसे पहले मिट्टी में पानी डालकर उसे गिला कर लें. गीली मिट्टी से 5 बराबर आकार के गोले बना लें.

Image Cedit: Bing

एक गोले से भगवान गणेश के लिए आसन बनाएं. आसन का आकार खुद के मुताबिक चौकोर या गोल बना सकते हैं.

Image Cedit: Bing

मिट्टी के दूसरे गोले से भगवान का पेट बनाएं. इसके बाद उसे आसन पर विराजित करें.

Image Cedit: Bing

तीसरे गोले को 2 बराबर हिस्सों में बांट लें. एक हिस्से से गणेश जी के 2 पैर और दूसरे हिस्से से दो हाथ बनाएं.

Image Cedit: Bing

चौथे गोले से भगवान गणेश का सिर और सूड बनाएं. इसके बाद पेट के ऊपर सिर और सूंड लगाएं.

Image Cedit: Bing

5वें गोले से भगवान गणेश के कान, दांत, आंख और मुकुट बनाएं. इसके बाद सभी हिस्सों को मूर्ति पर लगाएं. इसके बाद मूर्ति बनकर तैयार हो जाएगी.

Image Cedit: Bing

जब मूर्ति बनकर तैयार हो जाएगी तो उसे सूखने के लिए धूप में रख दें. मूर्ति सूखने के बाद उसको रंगों से सजाएं.

Image Cedit: Bing