गणेश उत्सव के दौरान फॉलो करें भोजन के ये नियम
गणेश चतुर्थी के दिन से गणेश उत्सव की शुरुआत हो जाती है और यह उत्सव दस दिन तक चलता है.
इन दस दिनों के दौरान बहुत से लोग गणपति बप्पा को घर लेकर आते हैं और उनकी पूजा-अर्चना करते हैं.
इस दौरान पूजा-पाठ के साथ-साथ भोजन से संबंधित नियम भी फॉलो करने चाहिए.
गणपति बप्पा के आपके घर में रहने के दौरान सबसे पहले कोई भी भोजन उन्हें ही समर्पित किया जाता है.
ध्यान रखें कि गणपति बप्पा को लगने वाला भोग सात्विक हो और पूरे सम्मान के साथ उन्हें समर्पित किया जाए.
घर में गणपति की स्थापना के बाद भोजन में प्याज-लहसुन का इस्तेमाल वर्जित होता है.
दूसरे त्योहारों की तरह, गणेश उत्सव के दौरान भी नॉन-वेज नहीं खाना चाहिए और किसी भी तरह के व्यसन से दूर रहना चाहिए.
भगवान गणेश को घर में बनाए मोदक और लड्डू अर्पित करने चाहिए क्योंकि उन्हें ये दोनों चीजें बहुत पसंद हैं.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, भक्तों को हर सुबह बप्पा की पूजा और आरती से पहले कुछ नहीं खाना चाहिए.
गणपति बप्पा को दस दिनों तक हर दिन दो या तीन बार भोग लगाना चाहिए ताकि आपको उनकी पूरी कृपा मिले.