दुनिया की सबसे लंबी नदी क्रूज गंगा विलास सफर पर निकलने के लिए तैयार है. इसे 13 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
Courtesy : Namami Gange (Facebook)
गंगा विलास में कुल 18 कमरें है. इसके अलावा इस क्रूज में जिम, स्पा सेंटर, लेक्चर हाउस, लाइब्रेरी है. इसमें यात्रियों को एक फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
Courtesy : Namami Gange (Facebook)
यह भारत में निर्मित पहला रिवरशिप है जो वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू करते हुए पटना, कोलकाता, ढाका और डिब्रूगढ़ तक जाएगी.
Courtesy : Namami Gange (Facebook)
गंगा विलास क्रूज की पहली यात्रा में शामिल होने के लिए स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटकों ने साइन अप किया है. इनके साथ क्रूज पर 40 क्रू मेंबर भी सवार होंगे जो यात्रियों को सभी तरह की सुविधा मुहैया कराएंगे.
Courtesy : Namami Gange (Facebook)
लंबा सफर उबाऊ ना हो इसके लिए गंगा विलास क्रूज पर गीत-संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे प्रोग्राम होंगे.
Courtesy : Namami Gange (Facebook)
गंगा विलास क्रूज में तीन डेक हैं. इसमें 36 पर्यटकों को ले जाने की क्षमता है. जिसमें सभी तरह की लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी.
Courtesy : Namami Gange (Facebook)
ये सफर कुल 3200 किलोमीटर का होगा, जो 51 दिनों तक चलेगा. यह सफर भारत और बांग्लादेश के 27 रिवर सिस्टम से गुजरेगा.
Courtesy : Namami Gange (Facebook)
इस लंबे सफर में रास्ते में पड़ने वाली सभी पर्यटन स्थल और वहां की संस्कृति के बारे में यात्रियों को परिचित कराया जाएगा.