पश्चिमी यूपी का 'छोटा शकील' एसटीएफ से एनकाउंटर में ढेर

By- GNT Digital

गैंगस्टर अनिल दुजाना को गुरुवार को मेरठ में मुठभेड़ के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ ने मार गिराया.

यूपी एसटीएफ के एडीशनल डायरेक्टर जनरल अमिताभ यश ने कहा, गुरुवार की दोपहर मेरठ के एक गांव में वांछित अपराधी अनिल दुजाना को टीम ने घेर लिया.

जिसके बाद वो एसटीएफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा. जहां जवाबी फायरिंग में दुजाना को गोली लगी.

जिसके बाद वो एसटीएफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा. जहां जवाबी फायरिंग में दुजाना को गोली लगी.

दिल्ली एनसीआर में दुजाना का बहुत खौफ था. अनिल दुजाना गौतमबुद्धनगर का हिस्ट्रीशीटर था. कई मामलों में पुलिस दुजाना को काफी दिनों से तलाश रही थी.

अनिल दुजाना पर हत्या और जबरन वसूली सहित 60 से ज्यादा केस दर्ज थे.

दुजाना का गैंग सरकारी ठेकों, सरिया की चोरी, टोल के ठेकों को लेकर सक्रिय था.

ये गैंगस्टर नरेश भाटी का भी करीबी था.

दुजाना पर बुलंदशहर पुलिस ने 25 हजार और नोएडा पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था.