पौधों के लिए खाद का काम करती हैं किचन की ये चीजें

(Photos Credit: Unsplash)

चाहे आपको बगीचे में सब्ज़ियां उगाना पसंद हो या बालकनी में गमले रखना, पौधे आपके घर में नई जान डाल सकते हैं. 

उचित रख-रखाव के साथ-साथ, आपके पौधों को स्वस्थ रहने के लिए एक अच्छे उर्वरक की भी जरूरत होती है. 

आप रोज़मर्रा की रसोई की चीजों का उपयोग करके भी घरेलू उर्वरक बना सकते हैं. 

किचन की इन चीजों में जरूरी पोषक तत्व होते हैं जो पौधे के स्वस्थ विकास को बढ़ावा देते हैं.

आज हम आपको बता रहे हैं तीन चीजों के बारे में जो खाद का काम करती हैं. 

एप्सम सॉल्ट मैग्नीशियम और सल्फर से भरपूर होता है जो पौधों के विकास के लिए जरूरी पोषक तत्व हैं. एप्सम सॉल्ट को आसानी से एक प्राकृतिक खाद में बदला किया जा सकता है. 

एक गैलन पानी में दो बड़े चम्मच एप्सम सॉल्ट घोलें, अच्छी तरह मिलाएं और हर दो से चार हफ़्ते में पौधों पर पानी छिड़कें. 

नाश्ते से बचे हुए अंडे के छिलकों को फेंके नहीं! इसके बजाय, उन्हें अपने पौधों के लिए प्राकृतिक खाद के रूप में इस्तेमाल करें.

नाइट्रोजन, कैल्शियम, पोटेशियम और मैग्नीशियम से भरपूर, यूज्ड कॉफ़ी ग्राउंड एक बेहतरीन प्राकृतिक खाद का काम करती है.