इन पौधों में एक बार मेहनत, बार-बार फायदा 

Images Credit: Meta AI

कुछ ऐसे इनडोर और आउटडोर पौधे होते हैं, जिनको सिर्फ एक बार लगाना होता है. उसके बाद इससे सालों तक फायदा मिलता है. 

चलिए आपको ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में बताते हैं, जिनको सिर्फ एक बार लगाने की जरूरत है, उसके बाद सही देखभाल के साथ सालों तक उसका फायदा मिलता रहेगा.

पुदीना एक ऐसा पौधा है, जिसे सिर्फ एक बार लगाना होता है. इसके बाद इसे काटते रहे, ये बार-बार उगता रहेगा.

करी पत्ता भी एक ऐसा पौधा है, जिसे एक बार लगाकर साल दर साल इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन इसे गांठ से नहीं, बल्कि तने की नोक से काटना होगा.

लेमनग्रास को भी एक बार लगाया जा सकता है और सूखने से पहले सालों तक इसे काटा जा सकता है.

रोजमेरी का इस्तेमाल सूप, करी, मक्खन को स्वादिष्ट बनाने में किया जाता है. इसे एक बार उगाने के बाद सालों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. 

धनिया एक ऐसी जड़ी-बूटी है, जिसे बीज और कटिंग दोनों तरह से उगाया जा सकता है. इसे एक बार लगाकर बार-बार फायदा उठाया जा सकता है.

एलोविरा एक जादुई पौधा है, जिसे सालों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी शाखा काटकर कहीं और लगाया जा सकता है.

तुलसी के पत्ते को जब एक बार लगाया जाता है तो उसे बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है.