WhatsApp Image 2025 04 02 at 33923 PMITG 1743588618092

गुलाब उगाने का तरीका

gnttv com logo

Images Credit: Meta AI

WhatsApp Image 2025 04 02 at 33912 PMITG 1743588622724

गुलाब एक ऐसा फूल है, जिसे बालकनी, छत या आंगन में उगाया जा सकता है.

WhatsApp Image 2025 04 02 at 33910 PM 1ITG 1743588629171

इसको उगाने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे बालकनी में गुलाब उगाएं.

WhatsApp Image 2025 04 02 at 33908 PM 2ITG 1743588634556

गुलाब का पौधा गमले में आसानी से लगाया जा सकता है. बस इसके लिए कुछ जरूरी चीजों का ध्यान रखना होगा.

बालकनी में गुलाब उगाने के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी और पर्याप्त धूप वाली जगह का होना जरूरी है.

बालकनी के लिए छोटे, झाड़ीदार गुलाब सबसे अच्छे होते हैं. गुलाब के पौधों को नियमित तौर पर पानी देना होता है.

गुलाब को बीज से भी उगा सकते हैं. लेकिन ये थोड़ा कठिन तरीका है. कटिंग से गुलाब को आसानी से उगाया जा सकता है.

गमला कम से कम 50 सेमी व्यास और गहराई का होना चाहिए. अच्छी गुणवत्ता वाले गुलाब के लिए मिट्टी में खाद और थोड़ी रेत जरूर मिलाएं. 

नमी को संरक्षित करने में मदद के लिए मिट्टी के ऊपर अच्छी तरह से सड़ी हुई खाद की एक परत डालें.

गुलाब के पौधों को दिन में कम से कम 6-7 घंटे सीधी धूप में रखना चाहिए. सर्दियों में गुलाब को ठंडी हवा से बचाएं.

बीज से गुलाब उगाने में एक साल का वक्त लगता है. जबकि कलम से लगाए गए पौधे 12-15 हफ्ते में फूल देने लगते हैं.