(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
अगर इस समर सीजन आप अपनी बालकनी को फूलों से भरना चाहते हैं तो पोर्टुलाका प्लांट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं.
तपती गर्मी से लेकर पहली ठंड तक यह पौधा आपको लगातार फूल देता है और वो भी अलग-अलग रंगों में.
इसे तब लगाएं जब ठंड पूरी तरह चली जाए. गमले की मिट्टी को ढीला और जल्दी पानी निकालने वाला रखें.
इसे बहुत कम पानी की जरूरत होती है. इसकी देखभाल बेहद आसान है, बस इसे तेज धूप मिलनी चाहिए.
इस पौधे के लिए सबसे अच्छी खाद होती है केले के छिलके. आप इसे सुखाकर पीसकर हर 15 दिन में एक बार अपने पोर्टुलाका प्लांट में डालें.
इसके अलावा आपको कोई और खाद डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस पौधा आपको हजारों की संख्या में फूल देगा.
हाालंकि आपके सिर्फ इतना ध्यान रखना है कि पोर्टुलाका लगाने के लिए रेतीली या पत्थरदार मिट्टी होनी चाहिए, जिसमें पानी जल्दी निकल जाए.
यह गर्म और सूखे इलाकों के लिए एकदम परफेक्ट प्लांट है. जहां दूसरे पौधे तेज धूप में मुरझा जाते हैं, पोर्टुलाका वहां अपनी पूरी चमक के साथ खिलता है.