सिविल सर्विसेस एग्जाम 2022 में गरिमा लोहिया ने दूसरा रैंक हासिल किया है.
गरिमा लोहिया बिहार की रहने वाली हैं. उनका घर बक्सर के बंगाल घाट के पास है.
8 साल पहले साल 2015 में गरिमा के पिता मनोज लोहिया का देहांत हो गया था. पिता ने बेटी को आईएएस बनाने का सपना देखा था.
गरिमा तीन भाई-बहन हैं और मां सीता लोहिया ने उनकी परवरिश की है.
गरिमा लोहिया की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई बक्सर में हुई है. इसके बाद उन्होंने वाराणसी और दिल्ली में पढ़ाई की.
गरिमा ने दिल्ली में किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और उसके बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी.
कोरोना काल में गरिमा अपने घर बक्सर लौट गई और ऑनलाइन तैयारी शुरू की. उन्होंने इसके लिए यूट्यूब की भी मदद ली.
गरिमा ने बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी की तैयारी की और सफलता हासिल की.
रिजल्ट के बाद गरिमा ने कहा- मेरी पढ़ाई रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक होती थी.
गरिमा ने बताया कि जब वो पढ़ाई करती थी तो उस दौरान मां रातभर जागती थी.